Choose Color

  • +91 991 703 8919, +91 991 745 9150
  • Dudhaheri Road, Khanupur, Mill Mansurpur, Muzaffarnagar(U.P.) 251203

Shri Krishna Janmashtami festival was organized with great enthusiasm in the school.

Title: Shri Krishna Janmashtami festival was organized with great enthusiasm in the school.
Event Date: 06-09-2023
Total Photo(s): 1
Description:

Teacher's Day was celebrated in the school. Told the students the importance of Teacher's Day.

Title: Teacher's Day was celebrated in the school. Told the students the importance of Teacher's Day.
Event Date: 05-09-2023
Total Photo(s): 3
Description:

Selection of MDS- 6 students in the district volleyball team.

Title: Selection of MDS- 6 students in the district volleyball team.
Event Date: 04-09-2023
Total Photo(s): 2
Description:

Sisters tie the thread of love on brothers' wrists

Title: Sisters tie the thread of love on brothers' wrists
Event Date: 29-08-2023
Total Photo(s): 4
Description:

MDS students hoisted the flag in the board examination. Students were honored.

Title: MDS students hoisted the flag in the board examination. Students were honored.
Event Date: 25-04-2023
Total Photo(s): 11
Description:

SPIC MACYAY PROGRAM AT M.D.S. VIDYA MANDIR MANSURPUR, BY LIPSA SATPATHY- ODISSI DANCER

Title: SPIC MACYAY PROGRAM AT M.D.S. VIDYA MANDIR MANSURPUR, BY LIPSA SATPATHY- ODISSI DANCER
Event Date: 17-04-2023
Total Photo(s): 4
Description:

Students showed talent in science exhibition in M.D.S Vidya Mandir Inter College

Title: Students showed talent in science exhibition in M.D.S Vidya Mandir Inter College
Event Date: 05-03-2023
Total Photo(s): 2
Description:

Birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati was celebrated with great enthusiasm.

Title: Birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati was celebrated with great enthusiasm.
Event Date: 13-02-2023
Total Photo(s): 5
Description:

Cyber crime & legal awareness program in the school under Mission Muskaan. Better students honored.

Title: Cyber crime & legal awareness program in the school under Mission Muskaan. Better students honored.
Event Date: 01-02-2023
Total Photo(s): 7
Description:
विद्यालय में मिशन मुस्कान के अन्र्तगत साइबर अपराध एवं विधिक जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। होनहार विद्यार्थियों को किया सम्मानित। आज दिनांक 01 फरवरी 2023 को एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज, मिल मन्सूरपुर में माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा मिशन मुस्कान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंधु, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गौरव मलिक, विद्यालय प्रबन्धक सन्दीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यर्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद ने छात्र छात्राओं सम्बोधित करते हुए साइबर क्राइम से होने वाले अपराध के बारे में जागरूक किया और साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया। उन्होने बताया कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है, हमें सावधनी एवं सतर्कता के साथ इनका उपयोग करना चाहिये। इस सम्बन्ध में कोई समस्या होने पर तुरन्त पुलिस की सहायता लेनी चाहिये। उन्हंोंने कहा कि बेटियों को सोशल साइट्स का उपयोग बडी सावधानी पूर्वक करना चाहिये। अपनी पर्सनल फोटो अपलोड करने से बचना चाहिये। किसी भी बुराई का सामना डरकर नही डट कर करना चाहिये। इस अवसर पर उन्होने बच्चों को कैरियर के बारे में बहुत से टिप्स दिए गए। विद्यार्थी अपना भविष्य किस प्रकार एवं किस क्षेत्र में बना सकते है, इस विषय में भी विस्तार से समझाया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंधु ने उपस्थित विद्यार्थियों को सरकार द्वारा संचालित समस्त हेल्पलाइन नंबर 1090 विमेन पावर लाइन ,181 महिला हेल्पलाइन ,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन ,102 स्वास्थ्य सेवा तथा 108 एंबुलेंस सेवा एवं नारी शक्ति एवं नारी सम्मान के बारे में बताया गया। आरक्षी श्वेता चैधरी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु जूडो कराटे संबंधित गुर सिखाएं। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गौरव मलिक ने विद्यार्थियों को शिक्षा के अधिकार, मौलिक अधिकार एवं प्रत्येक 3 माह में लगने वाली लोक अदालत के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के होनहार विद्याथियों को संस्कार एजुकेशनल फाउंडेशन की तरफ से जिला संयोजक सृष्टि सिंह ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबन्धक व प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का समस्त विद्यालय परिवार की तरफ से अंगवस्त्र एवं विद्यालय स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेणू चैधरी,प्रभा यादव,अमरजीत,विमलेश, अनुज कुमार, संजीव मलिक, विक्रान्त कुमार, आदित्य बालियान,राजीव टोडंक एवं सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री ने किया। प्रधानाचार्य

Awarded to the winners of the Bhartiya Gyan Sanskirti Priksha.

Title: Awarded to the winners of the Bhartiya Gyan Sanskirti Priksha.
Event Date: 31-01-2023
Total Photo(s): 6
Description:
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेता सम्मानित। मिल मन्सूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2022 का पारितोषिक वितरण गायत्री परिवार की ओर से किया गया। कक्षा पांच से 12 तक के 48 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति के संबंध में सवाल पूछे गए थे, जिनका विजेताओं ने स्पष्ट और सटीक उत्तर दिया था। विद्यालय की छात्र- छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। श्रेष्ठ स्थान पर रहे जूनियर वर्ग के वत्सल और सीनियर वर्ग की जैनब असंारी और ईशा को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। मंगलवार को इस खुशी में विद्यालय प्रांगण में इन विद्यार्थियों को अंगवस्त्र,माल्यपर्ण एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रबन्धक सन्दीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यर्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कक्षा पाॅच से लेकर कक्षा ग्यारह तक के कुल 48 विद्याार्थियो ने भाग लिया था। जिसमें कक्षा पाॅच से माही राठी, कक्षा छः से वंशिका छोकर,परी,कनिष्का,नव्या,आरजू,जिया,शिवांश धीमान,कक्षा सात से शगुन कुमार,विवान धीमान,कक्षा आठ से इशिका,काव्या दीक्षित,रिमझिम, अक्षिता, नन्दिनी, वत्सल, रितिक, वंश, कक्षा नौ से कनिका बालियान,श्रद्धा,सुहाना,नीतु,रिया,जैनब अंसारी,आकांशी शर्मा,समरीन,अंशिका बालियान,वंशिका,सत्यम, कक्षा दस से विदित तथा कक्षा ग्यारह से वंशिका,तनु राठी,कशिश,तनु,शगुन,अर्शी चै0,खुशी,साक्षी, शीतल,साक्षी सैनी, श्वेता, वन्दना, ईशा, अर्जुन कुमार, प्रिंस कुमार,अंशुल कुमार, रिहान व सत्यम ने प्रतिभाग किया था। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि युवा देश के कर्णधार होते हैं। उन्हें अच्छा मार्ग दिखाने में शिक्षकों के साथ अभिभावकों की भूमिका अहम होती है। इस अवसर पर अनुज कुमार और आदित्य बालियान को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री ने किया। प्रधानाचार्य