4 Students Of M.D.S. Were Selected In The First Entrance Exam Of Vidyagyan. He was Awarded.
Title: 4 Students Of M.D.S. Were Selected In The First Entrance Exam Of Vidyagyan. He was Awarded.
Event Date: 19-01-2023
Total Photo(s): 48
Description:
एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज के लिए बड़ी उपलब्धिः चार विद्यार्थियों का हुआ विद्याज्ञान की प्रथम प्रवेश परीक्षा में चयन। स्वागत समारोह में किया गया सम्मानित।
मिल मन्सूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज के चार विद्यार्थियों का विद्याज्ञान स्कूल की प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा में चयन हो गया है। बृहस्पतिवार को इस खुशी में विद्यालय प्रांगण में इन विद्यार्थियों को अंगवस्त्र,माल्यपर्ण एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रबन्धक सन्दीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यर्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने 18 दिसम्बर 2022 को विद्याज्ञान की लिखित प्रवेश परीक्षा दी थी जिसके घोषित परिणाम में एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज के चार विद्यार्थी दिया मलिक,श्रुति,आरव कुमार, कार्तिक ने प्रथम प्रवेश परीक्षा को पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। पूरे मुजफ्फरनगर जनपद से 10 छात्रों एवं 30 छात्राओं ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। जनपद की छात्र वरीयता सूची में आरव एवं कार्तिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं छात्राओं की वरीयता सूची में श्रुति ने पाॅंचवां और दिया मलिक ने नौवां स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से विद्यालय तथा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गई है। इसी वर्ष नवोदय विद्यालय की प्रथम सूची में पाॅंच विद्यार्थियों का चयन और द्वितीय सूची में एक विद्यार्थी प्रिंस नगोरिया का चयन हुआ है। इस प्रकार विद्यालय के छः विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में भी चयन हो चुका है एवं विद्यालय की छात्रा चिन्टू चैधरी का प्रवेश भी विद्या ज्ञान स्कूल, बुलन्दशहर में हो चुका है। प्रिंस नगोरिया को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
प्रबन्धक सन्दीप कुमार ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि मन्सूरपुर में शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान रखने वाले एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई हैं। जिसका श्रेय सभी अध्यापको एवं बच्चों को जाता है। उन्होंने बताया कि विद्याज्ञान स्कूल शिव नाडर फाउन्डेशन की एक सामाजिक पहल है, जो होनहार और जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर उनके नन्हंे सपनों को उडान देता है। विद्याज्ञान स्कूल से निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर आज सैकडों बच्चे विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में अध्ययनरत होकर अपने उज्ज्वल भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। शिव नादर फाउंडेशन द्वारा कक्षा- 6 में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं। जिसके माध्यम से मेधावी छात्रों को चयन किया जाता है। जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं हिस्सा लेते हैं।
विद्यालय के संचालक अनिल कुमार ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की बेहतर तरीके से छात्र-छात्राओं की तैयारी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्र, शिक्षक और अभिभावक जब आपसी सामंजस्य से शैक्षिक गतिविधियों को संचालित करते हैं, तभी शैक्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति सम्भव हो पाती है। बच्चों को इस तरह की संस्थाओं के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलता हैं। नवोदय विद्यालय ,विद्याज्ञान ,सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए नियुक्त शिक्षक रवि कुमार बताया कि जब विद्यार्थी कक्षा 3 विद्यार्थी होते है तभी से उनकी तैयारी शुरू हो जाती है। उन्होंने बताया कि आगे नवोदय व सैनिक स्कूल का परीक्षा परिणाम आना अभी शेष है। जिसको लेकर सभी उत्साहित है। इन विद्यार्थियों की तैयारी कराने में तरन्नुम सैफी,ज्योति राठी,नीलम, पूजा राठी,कपिल कुमार,कुलदीप पाल, विपिन कुमार, आदित्य बालियान का सहयोग रहा एवं इस अवसर पर इन सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रेणू चैधरी, अनुज,संजीव,राजीव सिरोहा,राजीव टोंडक,वैशाली राठी, अंजू दीक्षित,ज्योतिपाल, राहुल, सुरेश कुमार,अंकित व सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री ने किया। प्रधानाचार्य