Awarded to the winners of the Bhartiya Gyan Sanskirti Priksha.
Title: Awarded to the winners of the Bhartiya Gyan Sanskirti Priksha.
Event Date: 31-01-2023
Total Photo(s): 6
Description:
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेता सम्मानित।
मिल मन्सूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2022 का पारितोषिक वितरण गायत्री परिवार की ओर से किया गया। कक्षा पांच से 12 तक के 48 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति के संबंध में सवाल पूछे गए थे, जिनका विजेताओं ने स्पष्ट और सटीक उत्तर दिया था। विद्यालय की छात्र- छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
श्रेष्ठ स्थान पर रहे जूनियर वर्ग के वत्सल और सीनियर वर्ग की जैनब असंारी और ईशा को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। मंगलवार को इस खुशी में विद्यालय प्रांगण में इन विद्यार्थियों को अंगवस्त्र,माल्यपर्ण एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रबन्धक सन्दीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यर्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।
कक्षा पाॅच से लेकर कक्षा ग्यारह तक के कुल 48 विद्याार्थियो ने भाग लिया था। जिसमें कक्षा पाॅच से माही राठी, कक्षा छः से वंशिका छोकर,परी,कनिष्का,नव्या,आरजू,जिया,शिवांश धीमान,कक्षा सात से शगुन कुमार,विवान धीमान,कक्षा आठ से इशिका,काव्या दीक्षित,रिमझिम, अक्षिता, नन्दिनी, वत्सल, रितिक, वंश, कक्षा नौ से कनिका बालियान,श्रद्धा,सुहाना,नीतु,रिया,जैनब अंसारी,आकांशी शर्मा,समरीन,अंशिका बालियान,वंशिका,सत्यम, कक्षा दस से विदित तथा कक्षा ग्यारह से वंशिका,तनु राठी,कशिश,तनु,शगुन,अर्शी चै0,खुशी,साक्षी, शीतल,साक्षी सैनी, श्वेता, वन्दना, ईशा, अर्जुन कुमार, प्रिंस कुमार,अंशुल कुमार, रिहान व सत्यम ने प्रतिभाग किया था। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि युवा देश के कर्णधार होते हैं। उन्हें अच्छा मार्ग दिखाने में शिक्षकों के साथ अभिभावकों की भूमिका अहम होती है। इस अवसर पर अनुज कुमार और आदित्य बालियान को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री ने किया। प्रधानाचार्य