Choose Color

  • +91 991 703 8919, +91 991 745 9150
  • Dudhaheri Road, Khanupur, Mill Mansurpur, Muzaffarnagar(U.P.) 251203

SPIC MACYAY PROGRAM AT M.D.S. VIDYA MANDIR MANSURPUR, BY LIPSA SATPATHY- ODISSI DANCER

Title: SPIC MACYAY PROGRAM AT M.D.S. VIDYA MANDIR MANSURPUR, BY LIPSA SATPATHY- ODISSI DANCER
Event Date: 17-04-2023
Total Photo(s): 4
Description:

Students showed talent in science exhibition in M.D.S Vidya Mandir Inter College

Title: Students showed talent in science exhibition in M.D.S Vidya Mandir Inter College
Event Date: 05-03-2023
Total Photo(s): 2
Description:

Birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati was celebrated with great enthusiasm.

Title: Birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati was celebrated with great enthusiasm.
Event Date: 13-02-2023
Total Photo(s): 5
Description:

Cyber crime & legal awareness program in the school under Mission Muskaan. Better students honored.

Title: Cyber crime & legal awareness program in the school under Mission Muskaan. Better students honored.
Event Date: 01-02-2023
Total Photo(s): 7
Description:
विद्यालय में मिशन मुस्कान के अन्र्तगत साइबर अपराध एवं विधिक जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। होनहार विद्यार्थियों को किया सम्मानित। आज दिनांक 01 फरवरी 2023 को एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज, मिल मन्सूरपुर में माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा मिशन मुस्कान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि थाना मानव तस्करी विरोधी इकाई प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंधु, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गौरव मलिक, विद्यालय प्रबन्धक सन्दीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यर्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद ने छात्र छात्राओं सम्बोधित करते हुए साइबर क्राइम से होने वाले अपराध के बारे में जागरूक किया और साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया। उन्होने बताया कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है, हमें सावधनी एवं सतर्कता के साथ इनका उपयोग करना चाहिये। इस सम्बन्ध में कोई समस्या होने पर तुरन्त पुलिस की सहायता लेनी चाहिये। उन्हंोंने कहा कि बेटियों को सोशल साइट्स का उपयोग बडी सावधानी पूर्वक करना चाहिये। अपनी पर्सनल फोटो अपलोड करने से बचना चाहिये। किसी भी बुराई का सामना डरकर नही डट कर करना चाहिये। इस अवसर पर उन्होने बच्चों को कैरियर के बारे में बहुत से टिप्स दिए गए। विद्यार्थी अपना भविष्य किस प्रकार एवं किस क्षेत्र में बना सकते है, इस विषय में भी विस्तार से समझाया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंधु ने उपस्थित विद्यार्थियों को सरकार द्वारा संचालित समस्त हेल्पलाइन नंबर 1090 विमेन पावर लाइन ,181 महिला हेल्पलाइन ,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन ,102 स्वास्थ्य सेवा तथा 108 एंबुलेंस सेवा एवं नारी शक्ति एवं नारी सम्मान के बारे में बताया गया। आरक्षी श्वेता चैधरी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु जूडो कराटे संबंधित गुर सिखाएं। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गौरव मलिक ने विद्यार्थियों को शिक्षा के अधिकार, मौलिक अधिकार एवं प्रत्येक 3 माह में लगने वाली लोक अदालत के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के होनहार विद्याथियों को संस्कार एजुकेशनल फाउंडेशन की तरफ से जिला संयोजक सृष्टि सिंह ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबन्धक व प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का समस्त विद्यालय परिवार की तरफ से अंगवस्त्र एवं विद्यालय स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेणू चैधरी,प्रभा यादव,अमरजीत,विमलेश, अनुज कुमार, संजीव मलिक, विक्रान्त कुमार, आदित्य बालियान,राजीव टोडंक एवं सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री ने किया। प्रधानाचार्य

Awarded to the winners of the Bhartiya Gyan Sanskirti Priksha.

Title: Awarded to the winners of the Bhartiya Gyan Sanskirti Priksha.
Event Date: 31-01-2023
Total Photo(s): 6
Description:
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेता सम्मानित। मिल मन्सूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2022 का पारितोषिक वितरण गायत्री परिवार की ओर से किया गया। कक्षा पांच से 12 तक के 48 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति के संबंध में सवाल पूछे गए थे, जिनका विजेताओं ने स्पष्ट और सटीक उत्तर दिया था। विद्यालय की छात्र- छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। श्रेष्ठ स्थान पर रहे जूनियर वर्ग के वत्सल और सीनियर वर्ग की जैनब असंारी और ईशा को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। मंगलवार को इस खुशी में विद्यालय प्रांगण में इन विद्यार्थियों को अंगवस्त्र,माल्यपर्ण एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रबन्धक सन्दीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यर्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कक्षा पाॅच से लेकर कक्षा ग्यारह तक के कुल 48 विद्याार्थियो ने भाग लिया था। जिसमें कक्षा पाॅच से माही राठी, कक्षा छः से वंशिका छोकर,परी,कनिष्का,नव्या,आरजू,जिया,शिवांश धीमान,कक्षा सात से शगुन कुमार,विवान धीमान,कक्षा आठ से इशिका,काव्या दीक्षित,रिमझिम, अक्षिता, नन्दिनी, वत्सल, रितिक, वंश, कक्षा नौ से कनिका बालियान,श्रद्धा,सुहाना,नीतु,रिया,जैनब अंसारी,आकांशी शर्मा,समरीन,अंशिका बालियान,वंशिका,सत्यम, कक्षा दस से विदित तथा कक्षा ग्यारह से वंशिका,तनु राठी,कशिश,तनु,शगुन,अर्शी चै0,खुशी,साक्षी, शीतल,साक्षी सैनी, श्वेता, वन्दना, ईशा, अर्जुन कुमार, प्रिंस कुमार,अंशुल कुमार, रिहान व सत्यम ने प्रतिभाग किया था। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि युवा देश के कर्णधार होते हैं। उन्हें अच्छा मार्ग दिखाने में शिक्षकों के साथ अभिभावकों की भूमिका अहम होती है। इस अवसर पर अनुज कुमार और आदित्य बालियान को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री ने किया। प्रधानाचार्य

M.D.S. students for people awareness against Cyber Thugs

Title: M.D.S. students for people awareness against Cyber Thugs
Event Date: 21-01-2023
Total Photo(s): 3
Description:
मिल मन्सूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज में प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैंक, शाखा मिल मन्सूरपुर के द्वारा ग्राम्य स्तरीय किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रदीप कुमार खुराना, प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैंक, संजीव कुमार अग्रवाल,मुख्य प्रबन्धक प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैंक, वरूण प्रताप सिहं, मोहित अहलावत ग्रामप्रधान जीवना, बिट्टू सहरावत, प्रबन्धक सन्दीप कुमार के द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यर्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। शिविर में विलेज लेवल प्रोग्राम के माध्यम से लोगों को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रदीप कुमार खुराना, ने की। उन्होंने शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, ऑनलाइन बैंकिंग, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, केसीसी ऋण और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाएं बताईं। मन्सूरपुर शाखा प्रबन्धक संजीव कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीक बढ़ने से साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहा है। नेहा ने कहा कि कभी किसी का एटीएम कोड पूछकर ऑनलाइन खरीदारी की जाती है तो कभी किसी के ई-मेल, सोशल वेबसाइट का पासवर्ड हैक कर परेशान किया जाता है। पिछले कुछ समय में ऑनलाइन फ्रॉड का ग्राफ तेजी से बढ़ा है इससे इन्कार नहीं किया जा सकता है। खास बात यह कि इसमें पढ़े-लिखे लोग भी चिकनी-चुपडी बातों में आकर ठगे जा रहे हैं ऐसे में आवश्यक है कि यदि किसी अंजान व्यक्ति का कॉल मोबाइल पर आए और वह व्यक्ति स्वयं को बैंक का प्रबंधक या कर्मी बताकर अपने खाता एवं एटीएम लॉक होने, अपडेट कराने की बात कहकर खाते से संबंधित गुप्त जानकारी आपका खाता संख्या, एटीएम कार्ड संख्या, पिन संख्या, सीबीसी संख्या, ओटीपी, आधार संख्या या पैन संख्या के बारे में जानकारी मांगता है तो ऐसे व्यक्तियों को अपने बैंक खाता से संबंधित किसी भी तरह के विवरण की जानकारी नहीं दें। नेहा ने कहा कि इस प्रकार का फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर की जानकारी अपने क्षेत्र के नजदीकी थाना प्रभारी अथवा 100 डायल कर पुलिस को अवश्य दें ताकि सूचना प्राप्त कर इसपर त्वरित कार्रवाई हो सके। बैंक द्वारा कभी भी ऐसी जानकारी फोन पर नहीं पूछी जाती है। इस अवरस पर 15 बच्चों को स्कूल बैग का वितरण भी बैंक द्वारा किया गया। अन्त में सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने चांदवीर,विरेन्द्र,मलिक,तेजबीर सिंह,ओमप्रकाश सिंह,उदयबीर,अनंगपाल,बिरेन्द्र राठी,नरेन्द्र आदि का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री ने किया। प्रधानाचार्य

4 Students Of M.D.S. Were Selected In The First Entrance Exam Of Vidyagyan. He was Awarded.

Title: 4 Students Of M.D.S. Were Selected In The First Entrance Exam Of Vidyagyan. He was Awarded.
Event Date: 19-01-2023
Total Photo(s): 6
Description:
एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज के लिए बड़ी उपलब्धिः चार विद्यार्थियों का हुआ विद्याज्ञान की प्रथम प्रवेश परीक्षा में चयन। स्वागत समारोह में किया गया सम्मानित। मिल मन्सूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज के चार विद्यार्थियों का विद्याज्ञान स्कूल की प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा में चयन हो गया है। बृहस्पतिवार को इस खुशी में विद्यालय प्रांगण में इन विद्यार्थियों को अंगवस्त्र,माल्यपर्ण एवं पुरस्कार भेंट कर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रबन्धक सन्दीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यर्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने 18 दिसम्बर 2022 को विद्याज्ञान की लिखित प्रवेश परीक्षा दी थी जिसके घोषित परिणाम में एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज के चार विद्यार्थी दिया मलिक,श्रुति,आरव कुमार, कार्तिक ने प्रथम प्रवेश परीक्षा को पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं। पूरे मुजफ्फरनगर जनपद से 10 छात्रों एवं 30 छात्राओं ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। जनपद की छात्र वरीयता सूची में आरव एवं कार्तिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं छात्राओं की वरीयता सूची में श्रुति ने पाॅंचवां और दिया मलिक ने नौवां स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से विद्यालय तथा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गई है। इसी वर्ष नवोदय विद्यालय की प्रथम सूची में पाॅंच विद्यार्थियों का चयन और द्वितीय सूची में एक विद्यार्थी प्रिंस नगोरिया का चयन हुआ है। इस प्रकार विद्यालय के छः विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में भी चयन हो चुका है एवं विद्यालय की छात्रा चिन्टू चैधरी का प्रवेश भी विद्या ज्ञान स्कूल, बुलन्दशहर में हो चुका है। प्रिंस नगोरिया को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। प्रबन्धक सन्दीप कुमार ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि मन्सूरपुर में शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान रखने वाले एमडीएस विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई हैं। जिसका श्रेय सभी अध्यापको एवं बच्चों को जाता है। उन्होंने बताया कि विद्याज्ञान स्कूल शिव नाडर फाउन्डेशन की एक सामाजिक पहल है, जो होनहार और जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर उनके नन्हंे सपनों को उडान देता है। विद्याज्ञान स्कूल से निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर आज सैकडों बच्चे विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में अध्ययनरत होकर अपने उज्ज्वल भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। शिव नादर फाउंडेशन द्वारा कक्षा- 6 में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं। जिसके माध्यम से मेधावी छात्रों को चयन किया जाता है। जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं हिस्सा लेते हैं। विद्यालय के संचालक अनिल कुमार ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की बेहतर तरीके से छात्र-छात्राओं की तैयारी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्र, शिक्षक और अभिभावक जब आपसी सामंजस्य से शैक्षिक गतिविधियों को संचालित करते हैं, तभी शैक्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति सम्भव हो पाती है। बच्चों को इस तरह की संस्थाओं के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलता हैं। नवोदय विद्यालय ,विद्याज्ञान ,सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए नियुक्त शिक्षक रवि कुमार बताया कि जब विद्यार्थी कक्षा 3 विद्यार्थी होते है तभी से उनकी तैयारी शुरू हो जाती है। उन्होंने बताया कि आगे नवोदय व सैनिक स्कूल का परीक्षा परिणाम आना अभी शेष है। जिसको लेकर सभी उत्साहित है। इन विद्यार्थियों की तैयारी कराने में तरन्नुम सैफी,ज्योति राठी,नीलम, पूजा राठी,कपिल कुमार,कुलदीप पाल, विपिन कुमार, आदित्य बालियान का सहयोग रहा एवं इस अवसर पर इन सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेणू चैधरी, अनुज,संजीव,राजीव सिरोहा,राजीव टोंडक,वैशाली राठी, अंजू दीक्षित,ज्योतिपाल, राहुल, सुरेश कुमार,अंकित व सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन अनिल शास्त्री ने किया। प्रधानाचार्य

Two Day Quest Teachers Training Workshop at M.D.S.V.M. Inter College.

Title: Two Day Quest Teachers Training Workshop at M.D.S.V.M. Inter College.
Event Date: 14-01-2023
Total Photo(s): 6
Description:
एम डी एस विद्या मंदिर

A Quiz seminar was organized By the Bureau of Indian Standards In M.D.S.V.M.I. College.

Title: A Quiz seminar was organized By the Bureau of Indian Standards In M.D.S.V.M.I. College.
Event Date: 10-01-2023
Total Photo(s): 6
Description:

Block Level Sports Competition By Nehru Yuva Kendra, Muzaffarnagar In M.D.S.V.M.I.C.

Title: Block Level Sports Competition By Nehru Yuva Kendra, Muzaffarnagar In M.D.S.V.M.I.C.
Event Date: 04-01-2023
Total Photo(s): 6
Description: